सीजी भास्कर, 5 अक्टूबर। रायपुर रेंज पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देशभर में फैले म्यूल बैंक अकाउंट घोटाले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, कई सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट किट बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देश के 500 से अधिक बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।
चीनी नेटवर्क से जुड़ा था ठगी का जाल
जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी भारत में म्यूल बैंक अकाउंट खोलते थे, जिनका संचालन चीन के नागरिकों द्वारा APK एप्लिकेशन के माध्यम से किया जाता था। इन खातों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और ऑनलाइन ठगी (Cyber Fraud Raipur Police) के लिए किया जाता था। रकम आने के बाद आरोपी अपने हिस्से का कमीशन रखते और बाकी राशि विदेशी नेटवर्क तक पहुंचा दी जाती।
मैट्रिमोनियल साइट्स से ठगी
आरोपियों ने लोगों को फंसाने के लिए फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाई थीं
🔹 www.erishtaa.com
🔹 www.jeevanjodi.com
🔹 www.royalrishtey.com
इन साइट्स पर नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों को भरोसे में लिया जाता और फिर बैंक डिटेल्स निकालकर ठगी (Cyber Fraud Raipur Police) की जाती।
फर्जी दफ्तरों में पुलिस की रेड
रायपुर के गोल चौक डगनिया स्थित “जीवन जोड़ी” और “रॉयल रिश्ते” नाम से चल रहे ऑफिस तथा कटोरा तालाब इलाके में बने “ई रिश्ता” नामक फर्जी कार्यालयों पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में डिजिटल सबूत, रिकॉर्ड और डेटा बरामद हुए। मोबाइल डेटा विश्लेषण से कई राज्यों में फैले साइबर नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई और न्यायिक अभिरक्षा
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में म्यूल अकाउंट धारकों और ब्रोकरों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। रेंज साइबर थाना रायपुर ने दो प्रमुख मामले दर्ज किए —
थाना डी.डी. नगर में HDFC बैंक के 79 खातों से जुड़ा मामला
थाना आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक के 17 खातों का मामला
दोनों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत अपराध दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी
गजसिंघ सुना (बलांगीर, ओडिशा)
भिखु सचदेव (द्वारका, गुजरात)
साहिल कौशिक (बिलासपुर)
हर्षित शर्मा (रायपुर)
आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच (Cyber Fraud Raipur Police) में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।