बिजनौर, 12 अप्रैल। Dabang Sipahi Ki Dhamki : यूपी के बिजनौर जिले में एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही एक दुकानदार को धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सिपाही ने वायरल वीडियो में दुकानदार की खोपड़ी में सुराख करने की भी बात कही है।
बताया जा रहा है कि सिपाही कोतवाली देहात थाने में तैनात है, जिसकी नाम सनी मलिक है। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर दुकानदार ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दबंग सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है|
बीड़ी के रुपये मांगने पर हुआ विवाद
दरअसल, पूरा मामला बिजनौर के थाना कोतवाली देहात का है। इस थाने में तैनात सिपाही सनी मलिक देर शाम पास की एक दुकान पर (Dabang Sipahi Ki Dhamki)गया। उसके साथ एक और सिपाही भी था। वहां उसने दुकानदार शोभित जैन से बीड़ी का बंडल लिया।
दुकानदार ने जब बीड़ी के बंडल के लिए रुपये की मांग की तो सिपाही ने उल्टा दुकानदार को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान सिपाही ने गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दुकानदार ने ही बनाया है।
फोन छीनने का किया प्रयास
वायरल वीडियो में सिपाही सादी वर्दी में अपने एक साथी के साथ आया। दूसरे सिपाही ने वर्दी पहन रखी है। सिपाही और दुकानदार के बीच बहसबाजी हो रही होती है, जिस दौरान दूसरा सिपाही समझाने की कोशिश करता (Dabang Sipahi Ki Dhamki)है। हालांकि दुकानदार ने दबंग सिपाही का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया।
इसके बाद सिपाही अपने साथी से दुकानदार का फोन छीनने के लिए कहता है और दुकान से जाने लगता है। दबंग सिपाही दुकानदार को गंदी-गंदी गाली और खोपड़ी को गोली से उड़ाने की बात भी कहता है। इसके बाद उसने अपना नाम सनी मलिक बताते हुए वहां से चला जाता है।