सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। दंतेवाड़ा ज़िले के भांसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदेली सीआरपीएफ कैम्प के पास सुबह एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। (Dantewada Rape and Murder) जानकारी के अनुसार नवरात्रि समापन के बाद दशहरे के दिन पीड़िता अपने गांव कुंदेली लौट रही थी, तभी किसी ने उसे रास्ते से घसीटकर जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला का मोबाइल फोन शव के पास ‘फ्लाइट मोड’ में मिला। इससे संदेह और गहराता जा रहा है कि अपराधी ने जानबूझकर मोबाइल से संपर्क काटने की कोशिश की। (Dantewada Rape and Murder) घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने सबसे पहले महिला की नग्न हालत में लाश देखी और तुरंत पुलिस व परिजनों को जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के हल्के निशान पाए गए हैं। साथ ही मोबाइल की स्थिति और लाश की दशा देखकर सामूहिक दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि महिला के साथ वास्तव में क्या हुआ।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों और आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि यह पुष्टि होती है कि महिला से दुष्कर्म (Dantewada Rape and Murder) के बाद हत्या की गई है, तो अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।