बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा इलाके से एक गंभीर घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली कि डोडकीभाठा ओडिया मोहल्ला में गोहत्या की जा रही है।
दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, लेकिन तभी मोहल्ले के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस देरी से पहुंची, तब तक बिगड़ चुका था हाल
घटना के दौरान गोरक्षा दल ने तुरंत पुलिस को फोन कर मदद मांगी। हालांकि आरोप है कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची। जब तक पुलिस वहां आई, हमलावर गोमांस को हटा चुके थे। पुलिस ने थोड़ी मात्रा में मांस जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
महिला को गोमांस काटते देखा गया
गोरक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि सूचना के आधार पर वे मंगलवार सुबह मोहल्ले में पहुंचे थे। वहां एक महिला को गोमांस काटते देखा गया। विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।
चार युवक लहूलुहान हो गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले।
“पुलिस की लापरवाही से हुआ खून-खराबा”
गोरक्षा दल ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय पर पहुंचती तो यह स्थिति नहीं बनती। देर से आने की वजह से न केवल हमला हुआ बल्कि कई लोग घायल भी हो गए। बाद में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया।
जांच जारी, तीन हिरासत में
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती कार्रवाई में मोहल्ले के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और जब्त किए गए मांस को जांच के लिए भेजा गया है।