Deepak Joshi Marriage Controversy : मध्य प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी इन दिनों निजी जीवन से जुड़ी वजहों के चलते सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ तस्वीरों ने अचानक चर्चाओं को तेज कर दिया है, जिससे सियासी गलियारों से लेकर आम लोगों तक जिज्ञासा बनी हुई है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि दीपक जोशी ने कांग्रेस की एक नेत्री पल्लवी राज सक्सेना के साथ विवाह किया है। बताया जा रहा है कि दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है और यह विवाह भोपाल में एक सादे धार्मिक आयोजन के तहत हुआ। हालांकि, इन दावों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब कुछ अन्य महिलाओं द्वारा भी विवाह से जुड़े दावे सामने आने की चर्चा होने लगी। इस पूरे घटनाक्रम ने (Political Personal Life News) के रूप में राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। दीपक जोशी का कहना है कि कुछ प्रकरण न्यायिक प्रक्रिया में हैं, इसलिए वे फिलहाल हर आरोप पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकते।
एक वीडियो संदेश के जरिए दीपक जोशी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्ति को प्रशंसा और आलोचना दोनों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने साफ किया कि सोशल मीडिया पर फैली हर बात सच नहीं होती और तथ्य सामने लाना जरूरी है। इसी क्रम में उन्होंने घोषणा की कि सोमवार को भोपाल में (Deepak Joshi Press Conference) के माध्यम से वे पूरे मामले पर अपना पक्ष रखेंगे।
राजनीतिक सफर की बात करें तो दीपक जोशी देवास जिले की हाटपिपल्या सीट से विधायक रह चुके हैं और राज्य सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं। बाद के वर्षों में उन्होंने अलग-अलग राजनीतिक दलों में अपनी भूमिका निभाई। निजी जीवन में उन्हें 2021 में बड़ा आघात लगा, जब कोरोना काल के दौरान उनकी पत्नी का निधन हुआ।
फिलहाल वायरल तस्वीरों और दावों ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर हलचल पैदा कर दी है। अब सभी की निगाहें सोमवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां पूर्व मंत्री खुद सामने आकर इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश करेंगे।


