सीजी भास्कर, 22 जुलाई |
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – मलेशिया नौकरी की तलाश में गया एक युवक पिछले तीन दिनों से लापता है। बिलासपुर के जूना क्षेत्र का रहने वाला दीपक तंबोली (29) आखिरी बार 18 जुलाई को अपने माता-पिता से कॉल पर बात करते देखा गया था। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पाया है। चिंतित परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुआलालंपुर में होटल में रुका था, 18 जुलाई को कहा था – दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा हूं
परिजनों के मुताबिक, दीपक 31 मई को मलेशिया रवाना हुआ था और 1 जून को राजधानी कुआलालंपुर पहुंचा था। वहां वह Central Point Hotel, मेट्रो स्टेशन के पास ठहरा हुआ था। दीपक हर दिन अपने घरवालों से कॉल पर बात करता था।
लेकिन 18 जुलाई को आखिरी बार कॉल आया, जिसमें उसने बताया कि वह किसी दूसरे गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो रहा है। उसके बाद से उसका मोबाइल लगातार बंद है। 18 जुलाई को ही आखिरी बार ATM से नकदी निकासी की गई थी, इसके बाद से खाते में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है।
19 दिन पहले ही खत्म हो गया था वीजा
खास बात ये है कि दीपक का मलेशिया का वीजा 30 दिन का था, जो कि 19 दिन पहले समाप्त हो चुका है। युवक ने बीएससी कंप्यूटर साइंस किया है और पहले दिल्ली-नोएडा में टाटा कंपनी में कार्यरत था। कोरोना महामारी के दौरान नौकरी चली गई और तब से वह नौकरी की तलाश में था।
परिजनों की बढ़ती बेचैनी, एंबेसी से संपर्क में पुलिस
दीपक के पिता राजेश तंबोली और मां लगातार बेटे के संपर्क में आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सोमवार की शाम वे खुद थाना पहुंचे और सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडे को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दीपक की तलाश शुरू की है।
टीआई विवेक पांडे ने बताया कि इंडियन एंबेसी मलेशिया से संपर्क साधा गया है और युवक की लोकेशन, वीजा स्थिति और आवास से संबंधित जानकारी मांगी गई है। ईमेल और डिप्लोमैटिक चैनलों के जरिए मदद ली जा रही है।
पुलिस की अपील – किसी भी जानकारी के लिए तुरंत संपर्क करें
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के पास दीपक से जुड़ी कोई जानकारी हो या वह किसी तरह से संपर्क में आता है, तो तत्काल सिटी कोतवाली थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।