सीजी भास्कर, 28 अप्रैल। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को धमकी भरे कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है. जहां उन्हें पहले वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, वहीं अब खतरे का आकलन करते हुए वीरेंद्र सचदेवा को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आकलन के बाद 26 अप्रैल को सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हालांकि हम सुरक्षा बढ़ाने के विशिष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन खतरे का गहन आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है। हमने शनिवार से बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी है।”
इतने सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
उन्होंने बताया कि जेड कैटेगरी में 20 से 22 कर्मियों की सुरक्षा होगी, जिसमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे. अधिकारी ने बताया कि नेता के काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा. वहीं संभावना जताई जा रही है कि एक हफ्ते में वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड प्लस कर दी जाएगी।
दरअसल, वीरेंद्र सचदेवा को मिले धमकी भरे कॉल के सिलसिले में उनकी ये सुरक्षा बढ़ाई गई है।
6 कैटेगरी में दी जाती है सुरक्षा
बता दें कि गृह मंत्रालय के मुताबिक सिक्योरिटी को छह कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड, जेड प्लस और एसपीजी शामिल है। इसमें एसपीजी प्रधानमंत्री को दी जाती है।