सीजी भास्कर, 17 नवंबर | Delhi Blast Accused – अदालत ने क्या कहा?
दिल्ली ब्लास्ट मामले में अहम भूमिका निभाने वाले आरोपी आमिर को सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे 10 दिनों की NIA रिमांड में भेज दिया है। एजेंसी इन दिनों में उसके डिजिटल डिवाइस, संपर्क श्रृंखला और फंडिंग चैनलों की जांच करेगी।
Delhi Blast Accused – कार उपलब्ध कराने का आरोप गंभीर
NIA के अनुसार, आमिर ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी को वह कार उपलब्ध कराई थी, जिसमें बाद में (focus keyphrase: VBIED) Vehicle-Borne Improvised Explosive Device फिट किया गया था।
जांच में पता चला है कि यह कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी और उसी ने इसे ब्लास्ट के लिए तैयार किया था।
Delhi Blast Accused – लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
एजेंसी ने 11 नवंबर को आमिर को दिल्ली से पकड़कर शुरुआती पूछताछ शुरू की थी। कई दौर की पूछताछ के बाद जब उसकी भूमिका स्पष्ट हुई, तब रविवार को औपचारिक गिरफ्तारी की गई।
NIA का कहना है कि अब टीम पूरे नेटवर्क के लॉजिस्टिक्स, प्लानिंग और फाइनेंसर तक पहुंचने पर फोकस कर रही है।
Delhi Blast Accused – साजिश कहां तक फैली?
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आमिर ने उमर के साथ मिलकर हमले की प्लानिंग तैयार की थी। शुरुआती गवाहियों व डिजिटल ट्रेल के आधार पर एजेंसी अब कई राज्यों में लीड्स खंगाल रही है।
अब तक 73 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें धमाके में घायल लोग भी शामिल हैं।
Delhi Blast Accused – कई राज्यों की एजेंसियां मिलकर काम कर रहीं
इस हमले की परतें जोड़ने के लिए जांच दल दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, यूपी और अन्य यूनिटों के साथ इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेशन में काम कर रहा है।
NIA का मानना है कि अगली कार्रवाई रिमांड के इन 10 दिनों में मिलने वाली जानकारी पर निर्भर करेगी।
