नई दिल्ली। (Delhi Car Blast) राजधानी दिल्ली को दहला देने वाले धमाके ने जांच एजेंसियों को हिला दिया है। लाल किला मेट्रो स्टेशन (Lal Qila Metro Explosion) के पास हुई घटना में सामने आया है कि जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह वारदात से पहले करीब तीन घंटे तक एक मस्जिद के पास पार्किंग में खड़ी रही थी। पुलिस को अब शक है कि धमाके की प्लानिंग उसी दौरान की गई।
तीन घंटे का रहस्य: CCTV फुटेज से खुली परतें
(Delhi Police Investigation) जांच अधिकारियों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली है। फुटेज में कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल होती दिखाई दी और 6:48 बजे बाहर निकलती है। महज चार मिनट बाद, यानी 6:52 बजे सुभाष मार्ग पर जबरदस्त धमाका हुआ।
धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जल उठीं, और मेट्रो स्टेशन के पास का इलाका कुछ ही सेकंड में अफरा-तफरी से भर गया।
भयावह मंजर: सड़क पर बिखरा मलबा और चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद सड़क पर खून, मलबा और जली हुई गाड़ियों के हिस्से बिखरे पड़े थे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वह ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनाई दी। आसपास की इमारतों के शीशे तक टूट गए।
UAPA की धाराओं में दर्ज हुआ मामला
(UAPA Case Delhi) पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए UAPA की धारा 16 और 18, साथ ही विस्फोटक अधिनियम और BNS की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
शुरुआती फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि धमाके में IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल हुआ था। जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रिमोट ट्रिगर से हुआ हो सकता है।
चार संदिग्ध हिरासत में, एक ड्राइवर पर फोकस
(Delhi Police Investigation) सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग में खड़ी रहने के दौरान कार का ड्राइवर बाहर नहीं निकला। शक है कि वह किसी कॉल या निर्देश का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनमें से एक ड्राइवर भी है, जिससे पूछताछ जारी है।
दमकल की टीम ने बचाए कई जानें
दमकल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो पूरी तरह से जल गए।
करीब 24 घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
रेस्क्यू टीम ने मौके से IED के अवशेष, मोबाइल सर्किट और बैटरी पैक भी जब्त किए हैं।
गृह मंत्री का बयान और जांच एजेंसियों की कार्रवाई
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि यह धमाका चलती कार में शाम 6:52 बजे हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे।
उन्होंने कहा कि NSG, NIA, IB, FSL और दिल्ली पुलिस मिलकर जांच कर रही हैं।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि धमाके की साजिश कई राज्यों से जुड़ी हो सकती है।
देशभर में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
(Lal Qila Metro Explosion) धमाके के बाद दिल्ली समेत एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई और उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अयोध्या में राम मंदिर परिसर, नागपुर में संघ मुख्यालय, और दिल्ली की सभी मस्जिदों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका की जांच एजेंसी ने तकनीकी सहायता देने की पेशकश की है।
