सीजी भास्कर 22 अक्टूबर Delhi Chhath Puja Preparation : दिल्ली में पहली बार मॉडल छठ घाटों की तैयारी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी जानकारी, बोलीं – “हमारी सरकार आस्था और स्वच्छता दोनों पर ध्यान दे रही है।”
दिल्ली में (Delhi Chhath Puja Preparation) को लेकर इस बार अभूतपूर्व तैयारी देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार राजधानी में “मॉडल छठ घाट” तैयार करा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पूजा करने की सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने जहां छठ पर रोक लगाकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई, वहीं हमारी सरकार ने इसे सम्मान और गौरव देने का काम किया है।”
छठ घाटों का विस्तार: पल्ला से कालिंदी तक 17 नए स्थानों पर तैयारी पूरी
राजधानी में हर जिले में बनेगा कम से कम एक मॉडल घाट, सुविधा और सुरक्षा पर जोर।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार पल्ला से लेकर कालिंदी तक कुल 17 स्थानों (Model Chhath Ghat Locations) पर विशेष घाट बनाए जा रहे हैं।
इन घाटों पर मंच, साफ-सफाई, लाइटिंग, टेंट, और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को इस बार किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन और निगमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सीएम ने कहा — “जितनी भव्य दीपावली हुई, उतनी ही भव्य छठ पूजा भी होगी।”
आस्था के साथ सुविधा: मेडिकल, चाय-पानी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी
छठ व्रतियों के स्वागत में सरकार की पूरी योजना, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता में।
सरकार की ओर से हर छठ घाट पर (Medical Facilities at Chhath Ghats), एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की टीम तैनात की जाएगी।
व्रतियों के लिए चाय और पानी की व्यवस्था भी की गई है, ताकि सुबह अर्घ्य के समय किसी को असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने बताया कि “हर जिले में कम से कम एक मॉडल घाट तैयार किया गया है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोक परंपराओं को जीवित रखा जाएगा।”
AAP सरकार पर हमला: “जिन्होंने रोक लगाई, वे अब उपदेश दे रहे हैं”
रेखा गुप्ता का तंज – “पिछली सरकार ने भावनाओं का दमन किया, हमने छठ को सम्मान लौटाया।”
CM रेखा गुप्ता ने (AAP Government Criticism) करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय यमुना पर छठ मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिससे लाखों श्रद्धालु आहत हुए थे।
उन्होंने ऐलान किया कि “2021 में जिन लोगों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किए गए थे, उन्हें वापस लिया जाएगा।”
गुप्ता ने कहा कि “हमारी सरकार जनता की भावनाओं का आदर करती है, न कि उन्हें रोकती है।”
प्रदूषण नियंत्रण में सुधार: छठ और दीपावली के बाद भी साफ रही हवा
सीएम का दावा – “हमारी नीतियों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर घटा, त्योहारों में भी रही ताजी हवा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल दिल्ली का (Pollution Level in Delhi) पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम रहा है।
उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद भी प्रदूषण का स्तर घटा हुआ है, जबकि पटाखों को सीमित अनुमति दी गई थी।
सीएम ने कहा – “हमने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाकर दिखाया है।”
उन्होंने इसे सरकार की नीति, जनभागीदारी और तकनीकी नवाचार का नतीजा बताया।
राजधानी में भव्य छठ की तैयारी, जनता में उत्साह
दिल्ली में पहली बार इतना बड़ा आयोजन, सरकार ने छठ को ‘राजधानी पर्व’ का दर्जा दिया।
लोगों में उत्साह है कि वर्षों बाद राजधानी में इतने व्यापक स्तर पर (Delhi Chhath Puja Preparation) हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व को दिल्ली के “राजधानी पर्व” के रूप में मनाया जाएगा।
हजारों की संख्या में लोग घाटों पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य देंगे और अपनी परंपराओं का सम्मान करेंगे।