दिल्ली , 08 अप्रैल 2025 :
Delhi Crime News: छह साल से फरार चल रहे सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी अपराध सिंडिकेट के कुख्यात सदस्य सुरज उर्फ कूरा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह वर्ष 2019 से एमसीओसी एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में वांटेड था और कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.
स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह आनंद विहार बस टर्मिनल से चेन्नई भागने की फिराक में था. इंस्पेक्टर मंदीप और इंस्पेक्टर जयबीर के नेतृत्व में और एसीपी राहुल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापा मारते हुए उसे धर दबोचा.
जेल से छूटने के बाद की मजदूरी
पूछताछ में सुरज ने बताया कि उसने केवल कक्षा 4 तक पढ़ाई की है और पहले वह दिल्ली में कबाड़ बीनता था. वर्ष 2013 में उसकी सलमान त्यागी से जान-पहचान हुई और उसी के साथ उसने तिलक नगर में हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था. उस मामले में वह जेल भी गया. जेल से छूटने के बाद वह कुछ समय तक मजदूरी करता रहा, लेकिन 2019 में हरी नगर थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 397/2019 (धारा 3/4 एमसीओसी एक्ट) में नामजद होने के बाद फरार हो गया.
स्पेशल सेल के अनुसार सुरज लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और कई राज्यों में छिपकर रहता रहा. उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 364/2013 (धारा 307/34 आईपीसी व आर्म्स एक्ट) पहले से ही दर्ज थी. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया हुआ था.
स्थानीय पुलिस को दी गई जानकारी
पकड़े जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना हरी नगर को दे दी गई है. पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, स्पेशल सेल अब सलमान त्यागी गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है.