नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक सनसनीखेज Double Murder केस ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है। यहां एक घरेलू नौकर ने डांटने की बात पर गुस्से में आकर 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जब घर का मुखिया बाहर गया हुआ था।
कैसे हुआ डबल मर्डर?
घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर की है। जब कुलदीप नामक व्यक्ति घर वापस लौटा, तो उसने देखा कि सीढ़ियों पर खून के धब्बे थे और घर का दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर बेडरूम में महिला का शव और बाथरूम में बेटे का शव मिला। मृतकों की पहचान रुचिका (42) और उनके बेटे कृष (14) के रूप में हुई है।
नौकर गिरफ्तार, हत्या की वजह भी आई सामने
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घर के नौकर मुकेश से पूछताछ की, जो उस वक्त घर में मौजूद नहीं था। मुकेश, जो कि मूलतः बिहार का निवासी है, ने पूछताछ में कबूल किया कि मालकिन द्वारा डांटने पर गुस्से में आकर उसने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया।
मुकेश पहले ड्राइवर और घरेलू हेल्पर के तौर पर काम करता था और फैमिली के साथ लंबे समय से जुड़ा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की जांच जारी है।
पुलिस की कार्यवाही और आगे की जांच
- मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल सबूतों को जब्त किया है।
- आरोपी पर IPC की धारा 302 (हत्या) और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
- पड़ोसियों और कॉलोनी में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पृष्ठभूमि स्पष्ट हो सके।