सीजी भास्कर, 08 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है। चुनाव आयोग ने मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीट के लिए गत 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। आज 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ और शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिए चुनाव आयोग ने 19 मतगणना केंद्र बनाए हैं। अनुमान है कि दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी। उम्मीद है कि देर शाम तक सभी 70 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो जाएंगे।
दिल्ली कैंट विधानसभा का परिणाम जल्दी आने की उम्मीद है। यह सीट पर सबसे कम 78 हजार के करीब मतदाता हैं। यहां पर 59.36 फीसदी मतदान हुआ है। ऐसे में यहां पर जल्दी परिणाम आ सकता है। वहीं विकासपुरी विधानसभा में 4.56 लाख मतदाता हैं। ऐसे में यहां का परिणाम देर से घोषित होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ ही अब रूझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई सीटों पर बीजेपी तो कई सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे हैं।