सीजी भास्कर 2 अक्टूबर दिल्ली के जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मंगलवार सुबह हुए एनकाउंटर (Delhi encounter Goldy Brar gang) में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंदर चारण गैंग से जुड़े दो शूटरों को दबोच लिया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि इनका टारगेट मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी थे।
एनकाउंटर में घायल हुए शूटर, हथियार बरामद
स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई के दौरान दोनों अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो यह गैंगस्टर गिरोह एक बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था।
Delhi encounter Goldy Brar gang: कौन हैं गिरफ्तार अपराधी?
गिरफ्तार शूटरों की पहचान राहुल (पानीपत, हरियाणा) और साहिल (भिवानी, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल दिसंबर 2024 में यमुनानगर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद उसके पुराने कनेक्शन और केस भी सामने आ सकते हैं।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर हमले की साजिश
जांच में यह भी सामने आया कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों (Delhi encounter Goldy Brar gang) के इशारों पर इन दोनों शूटरों को काम सौंपा गया था। ये न सिर्फ मुनव्वर फारूकी बल्कि अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की भी रेकी कर चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी मुंबई और बैंगलोर तक जाकर अपने टारगेट की गतिविधियों पर नज़र रख रहे थे।
मुनव्वर फारूकी की जान पर मंडराया खतरा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस गिरोह के टारगेट पर थे। हालांकि, स्पेशल सेल की समय रहते की गई कार्रवाई से उनकी जान बच गई। पुलिस ने साफ किया कि यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में फैले संगठित अपराधी गिरोहों के लिए बड़ा झटका है।
Delhi encounter Goldy Brar gang पर आगे की जांच
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इनके कबूलनामे से विदेश में बैठे गैंगस्टरों के नेटवर्क और फंडिंग के तार जुड़ेंगे। दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि राजधानी में किसी भी बड़े अपराध को होने नहीं दिया जाएगा और इस गैंग के बाकी सदस्यों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।