सीजी भास्कर, 14 जुलाई |
बिलासपुर में बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा को 4सी श्रेणी का एयरपोर्ट बनाने की मांग तेज हो गई है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के महाधरने में रविवार को विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को शामिल होना था। लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर को भेजा।
पिछले 6 वर्षों से बिलासपुर में सर्व सुविधायुक्त 4सी एयरपोर्ट की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। इसमें बिलासपुर से सभी महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग भी शामिल है। आंदोलन के प्रभाव से मार्च 2021 में चकरभाठा एयरपोर्ट शुरू हुआ। वर्तमान में यह 3सी श्रेणी का एयरपोर्ट है।
यहां दिन के समय 72 और 80 सीटर विमान उड़ान भर रहे हैं। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा का काम चल रहा है। हालांकि रनवे की लंबाई मात्र 1500 मीटर होने से बोइंग और एयरबस जैसे बड़े विमान नहीं उतर सकते।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का कहना है कि देश की अधिकांश एयरलाइंस कंपनियों के पास बोइंग और एयरबस श्रेणी के विमान हैं। इसलिए इन विमानों के अनुकूल एयरपोर्ट बनाए बिना बिलासपुर को पर्याप्त हवाई सुविधा नहीं मिल सकती। विधायक अग्रवाल ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस महाधरने में खुद शामिल होंगे।
राज्य सरकार पर समस्या हल नहीं करने का आरोप
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अनुसार, बिलासपुर एयरपोर्ट के चारों ओर 1012 एकड़ जमीन भारतीय सेना ने अधिग्रहित की थी, लेकिन उस पर अपना प्रस्तावित ट्रेनिंग सेंटर नहीं बनाया। आज जमीन खाली पड़ी है और सेना इसे वापस करने के लिए तैयार है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस मसले को हल नहीं किया जा रहा। इस जमीन के वापस मिलने पर ही बिलासपुर में रनवे की लंबाई बढ़ सकती है और 4सी एयरपोर्ट का मार्ग प्रशस्त होगा।
विधायक के आने की सूचना पर भीड़ बढ़ी
राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने धरना स्थल पर आज बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के आने की सूचना पर विविध समाज के लोग और संगठनों के सहयोगी आंदोलन में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इनमें जिला अधिवक्ता संघ, संयुक्त तेलुगू समाज, जिला निषाद समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, राजीव मितान क्लब, बिलासपुर कान्यकुब्ज समाज और विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
सबने कहा- 4 सी एयरपोर्ट बने
सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता चंद्रशेखर बाजपेई ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 साल पूर्ण होने के बाद भी हम आज तक रायपुर एयरपोर्ट के आश्रित हैं। तेलुगु समाज के अध्यक्ष वेणुगोपाल राव ने कहा कि बिलासपुर के परिवारों के बहुत सारे बच्चे बेंगलुरु, दिल्ली और पुणे में पढ़ रहे हैं, लेकिन हवाई सुविधा न होने के कारण वहां आना जाना बहुत तकलीफदेह है।
पूर्व महापौर रामशरण यादव ने 71, करोड़ रुपए देकर सेना से 290 एकड़ जमीन वापस लेने के प्रस्ताव पर तुरंत अमल करने कहा। ब्राह्मण समाज के अरविंद दीक्षित ने एयरपोर्ट का विकास कछुआ गति से होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस रायपुर दुर्ग भिलाई पर ही है। निषाद समाज की महिला नेत्री ज्योति निषाद ने बिलासा देवी के नाम पर बने एयरपोर्ट को 4 सी श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग की।
केंद्र और राज्य सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट के लिए प्रतिबद्ध: सिंह
महाधरने में नगर विधायक के प्रतिनिधि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने वक्ताओं द्वारा रखी मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों बिलासपुर में सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यगत कारणों विधायक अग्रवाल धरना में शामिल नहीं हो पाए लेकिन आगामी तिथि पर उपस्थित होकर मांगों का समर्थन भी करेंगे। धरने में शामिल हुए भाजपा नेता राकेश तिवारी ने भी बिलासपुर के जन आंदोलन के इतिहास को याद करते हुए अतिशीघ्र बिलासपुर में सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट की स्थापना की मांग की।