27 मार्च 2025 :
CBI Action: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये दोनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस के सागरपुर थाने में तैनात थे और शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे थे.
5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी, 3 लाख में सौदा तय हुआ
सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सागरपुर थाने के दो पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता को NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. बाद में बातचीत के बाद 3 लाख रुपये में मामला तय हुआ. सीबीआई ने जब इस शिकायत की जांच की तो इसे सही पाया और तुरंत जाल बिछाकर दोनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे, उसी समय सीबीआई की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों के नाम:
- सांवरमल, हेड कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस, थाना सागरपुर
- शुभम गिल, कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस, थाना सागरपुर
सीबीआई लगातार कर रही सख्त कार्रवाई
CBI ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसने के लिए CBI सख्त कदम उठा रही है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है सीबीआई
गौरतलब है कि दिल्ली समेत देशभर में पुलिस पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप लगातार लगते रहे हैं. हालांकि सीबीआई जैसी एजेंसियां इस तरह के मामलों में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं. यह मामला पुलिस विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला है और इससे बाकी भ्रष्ट अधिकारियों को भी कड़ा संदेश मिलेगा.