सीजी भास्कर, 22 जनवरी | Dental College Strike Raipur : रायपुर स्थित शासकीय डेंटल कॉलेज में UG और PG छात्रों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी है। शुक्रवार को स्थिति उस वक्त और तनावपूर्ण हो गई, जब आंदोलनरत छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इससे कॉलेज की ओपीडी और नियमित शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गईं।
प्रशासन ने संभाली कमान
हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। मौके पर एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे और छात्रों से सीधी बातचीत की। अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कई दौर की चर्चा के बावजूद कोई ठोस सहमति नहीं बन सकी। छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।
तीन सूत्रीय मांगें बनी वजह
छात्रों का कहना है कि वे बीते सात दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में स्नातकोत्तर छात्रों और इंटर्न्स के स्टाइपेंड में समानता व बढ़ोतरी, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दंत चिकित्सकों को समान मान्यता, और कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं व अधोसंरचना से जुड़ी समस्याओं का समाधान शामिल है।
इलाज के लिए भटक रहे मरीज
हड़ताल का सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है। दंत उपचार के लिए रोजाना पहुंचने वाले मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। कॉलेज में कार्यरत डॉक्टरों और स्टाफ को भी कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का मानना है कि लंबे समय तक ताला बंदी से जनस्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
बल प्रयोग की आशंका
प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो ताला खुलवाने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता संवाद की है, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर गई तो कानून-व्यवस्था बनाए रखना जरूरी होगा।


