सीजी भास्कर, 16 जुलाई। उप मुख्यमंत्री अरूण साव (Deputy CM Arun Sao) ने विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) को वैशाली नगर विधानसभा के लिए हाल ही में स्वीकृत 51 करोड़ 41 लाख रूपये के विकास कार्यों की बधाई (Deputy CM congratulated) देते हुए सभी कार्यों की मानीटरिंग और सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने विश्वास जताया है कि विधायक रिकेश की अपने क्षेत्र के लिए निरंतर सक्रियता वैशाली नगर में विकास के नित नये आयाम गढ़ेगी और सभी कार्य उनकी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे होंगे।
आपको बता दें कि लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरूण साव ने विधायक रिकेश सेन को अपनी विधानसभा में सक्रिय रूप से निरंतर कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वैशाली नगर (Vaishali Nagar) क्षेत्र में आपकी प्रतिबद्धता को ध्यान रखते हुए नगर निगम भिलाई को 51 करोड़ से अधिक राशि से होने वाले अनेक कार्यों को स्वीकृति दी है। जिनमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना एवं सेंट्रल लाईब्रेरी योजना अंतर्गत राज्य बजट से होने वाले कार्य शामिल हैं।
51 करोड़ की सौगात में यह कार्य होंगे
गौरतलब हो कि हाल ही में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भिलाई निगम के जोन-1 अंतर्गत नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 22 लाख, भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला (Supela) अंडरब्रिज तक रेल्वे लाईन के सामानांतर रोड एवं विद्युतीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ 84 लाख, नगरोत्थान के लिए जवाहर मार्केट के उन्नयन एवं विकास के लिए 7 करोड़, सेंट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन परिसर 500 सीटर हेतु 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार सहित वैशाली नगर विधानसभा में अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ 92 लाख 76 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।
विकास में MLA सेन की सक्रिय भूमिका
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने विधायक श्री सेन (Mla Rikesh Sen) को इन सभी कार्यों को अपने मार्गदर्शन में शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने तथा संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं की निगरानी सक्रिय रूप से करने हेतु निर्देशित करने कहा है।
उन्होंने आगे कहा कि 51 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले ये सभी कार्य वैशाली नगर विधानसभा के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, साथ ही श्री सेन के मार्गदर्शन और सुझाव से अधिक प्रभावी रूप से पूर्ण होंगे।
श्री साव ने कहा कि इन परियोजनाओं की प्रगति और संभावित लाभों की जानकारी वैशाली नगर विधानसभा की आम जनता तक व्यापक रूप से पहुँचेगी तथा यह न केवल विभाग के प्रयासों को पारदर्शिता प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र के लिए विधायक रिकेश सेन के निरंतर प्रयास से जनता का विश्वास और भी सुदृढ़ होगा।