सीजी भास्कर, 6 अगस्त 2025 : छत्तीसगढ़ से झारखंड जा रहे एक ट्रक अवैध गुटखा के साथ पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चालक से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। आरोपित चालक का कहना है कि रायपुर में डिटर्जेंट पावडर को झारखंड पहुंचाने की बात कहते हुए उसे वाहन सौंपा गया था। मामला जिले के छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित लोदाम थाना क्षेत्र का है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रायपुर से जशपुर होते हुए भारी मात्रा में गुटखा सहित अन्य तंबाकू उत्पादों को लेकर एक ट्रक जा रहा है। सूचना पर जशपुर पुलिस की टीम ने लोदाम बेरियर में ट्रक क्रमांक एचआर 55 एजे 4755 को जांच के लिए रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में बोरे में भरे हुए गुटखा सहित तंबाकू उत्पाद पाए गए। ट्रक चालक से इनके परिवहन से संबंधित दस्तावेज की मांग किये जाने पर चालक ने बताया कि वह ट्रक को रायपुर से लेकर झारखंड के बोकारो जा रहा है।
चालक ने दावा किया कि उसे ट्रक में डिटर्जेंट पावडर होने की बात कहते हुए,ट्रक को बोकारों तक पहुंचाने को कहा गया था। चालक ने पुलिस के सामने डिटर्जेंट पावडर की रसीदें भी प्रस्तुत की। एसएसपी सिंह ने बताया कि ट्रक से पुलिस ने 100 बोरी गुटखा और 20 बोरी तंबाकू जब्त किया है। मामले में पुलिस ने हरियाणा के महू जिले के फिरोजपुर निवासी आरोपित ट्रक चालक राशिद खान 40 वर्ष के विरूद्व भारतीय नागरिक संहित की धारा 106 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।