सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर जिले के आरंग तहसील अंतर्गत भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 162 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 16 (Development Projects) का भूमिपूजन किया, जिनमें नवीन सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने मेला स्थल पर डोम निर्माण, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगवाने और कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में उन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि समाज से पाँच युवा पायलट बनना चाहें तो उनका पूरा खर्च सरकार उठाएगी और उन्हें पायलट बनाया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलकर हमें विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है। उनके आदर्शों में मानवता और समानता की सीख निहित है। गुरु बाबा ने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया, जिसके परिणामस्वरूप सतनामी समाज आज प्रगति और सौहार्द की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी मुझे मुख्यमंत्री के रूप में इस मेले में आने का अवसर मिला था, लेकिन इस वर्ष बड़ा बदलाव आया है। तब आपके समाज के गुरु खुशवंत साहेब विधायक थे, अब वे मंत्री बने हैं। उन्हें अनुसूचित जाति-जनजाति के विकास और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। समाज के इस गौरव से हमें अपार उम्मीदें हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता से जो वादे किए थे, उन्हें हम ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में पूरा कर रहे हैं। अब तक नौ हजार से अधिक सरकारी भर्तियाँ पूरी हो चुकी हैं और हाल ही में शिक्षा विभाग में पाँच हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है।
उन्होंने कहा कि शासन के प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए संकल्पित है और भ्रष्टाचार करने वाला चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कुतुब मीनार से भी ऊँचा जैतखाम गिरौदपुरी में स्थित है। यह किसी व्यक्ति की उपलब्धि नहीं बल्कि गुरु बाबा घासीदास की प्रेरणा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरीबों के उत्थान और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जो संकल्प लेकर चल रहे हैं, वह साकार हो रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों के हित में योजनाएँ बन रही हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज 162 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 16 (Development Projects) का भूमिपूजन हुआ है, जो आरंग विधानसभा के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’ का संकल्प लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। प्रदेश की सड़कों के विकास के लिए 700 से अधिक टेंडर जारी किए गए हैं और बरसात के बाद सड़कें नए स्वरूप में नजर आएँगी।
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि यह मेला गुरु घासीदास बाबा के पुत्र गुरु बालकदास साहेब के गद्दीनशीन होने की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। यह सतनाम धर्म के आदर्शों का प्रतीक है और भंडारपुरी की यह पावन भूमि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है।
धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने कहा कि यह मेला सामाजिक सौहार्द और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि सतनामी समाज ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। (Development Projects)