सीजी भास्कर, 22 फरवरी। अगर आप महाकुंभ के महास्नान में शामिल होने छत्तीसगढ़ से दुर्ग आने वाले हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है। बता दें कि रेलवे ने सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को अलग-अलग दिन के लिए रद्द कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ अब खत्म होने को है, 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी महास्नान होगा, ऐसे में वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका है। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कंट्रोल करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ से चलने वाली सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। दुर्ग-छपरा के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन, गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है। इस वजह से छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आने और जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि दुर्ग से चलने वाली गाड़ी दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस आज से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। वहीं 26 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 28 फरवरी को नौतनवा से वापसी के लिए दुर्ग नौतवना ट्रेन रद्द रहेगी। इस वजह से प्रयागराज जाने वाले हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट बेकार हो गया है। जिनका टिकट कैंसिल हुआ है, उसे रेलवे द्वारा रिफंड दिया जाएगा।
महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग से नहीं चलेगी। इसी तरह छपरा तरफ से सारनाथ एक्सप्रेस 21, 22 और 23 फरवरी को कैंसिल रहेगी। ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना जारी करते हुए रेलवे प्रशासन ने परिचालन कारणों का हवाला दिया है। श्रीधाम स्टेशन पर कुंभ मेला जाने लगी यात्रियों की भीड़ की वजह से ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिल रही है।