सीजी भास्कर, 26 नवंबर। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सबसे प्रतिष्ठित आयोजन (DGP-IG Conference Raipur) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर पहुंचेंगे। यह सम्मेलन IIM नवा रायपुर परिसर में आयोजित होगा, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है।
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम आज कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों का निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही नवा रायपुर को लगभग सील-जोन घोषित किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने पाए। मंगलवार को सिविल लाइन स्थित डायल-112 कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतिम समीक्षा बैठक की। आज छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें शहर में रिहर्सल करेंगी।
DGP-IG Conference Raipur राष्ट्रीय सुरक्षा पर 3-दिवसीय अहम चर्चा
28 नवंबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय सम्मेलन साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक प्रयास, ड्रग नियंत्रण, सीमा प्रबंधन और आधुनिक पुलिसिंग पर केंद्रित होगा। पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 2 सेशन होंगे जिनमें देशभर के डीजीपी और आईजी शामिल होंगे।
सभी राज्यों का प्रजेंटेशन, बनेगा मॉडल स्टेट
सम्मेलन में सभी राज्यों द्वारा अपराध नियंत्रण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके आधार पर एक ‘मॉडल स्टेट’ चुना जाएगा और कॉमन गाइडलाइन जारी की जा सकती है। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का सरकारी बंगला इस आयोजन के दौरान अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि
पिछले वर्ष 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था। इस बार छत्तीसगढ़ पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है, जो राज्य की बढ़ती प्रशासनिक क्षमता और राष्ट्रीय महत्व को दर्शाता है।
