सीजी भास्कर, 28 नवंबर। रायपुर में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन आज से IIM रायपुर में शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार देर रात साढ़े 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah Visit ) विशेष विमान से रायपुर पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रात रायपुर पहुंचेंगे, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आज शहर में मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है। अगले तीन दिनों तक नया रायपुर VVIP जोन में तब्दील रहेगा ( DGP IG Conference Raipur )।
छत्तीसगढ़ में पहली बार DGP-IG सम्मेलन
छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ है। इसमें देशभर की प्रमुख पुलिस चुनौतियों पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी और ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए विस्तृत रोडमैप तय किया जाएगा। यह आयोजन न केवल सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा बल्कि आने वाले वर्षों के लिए नई रणनीतियों की नींव भी रखेगा ( PM Modi Chhattisgarh Security )।
पीएम मोदी आज रात पहुंचेंगे रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को IIM रायपुर में होने वाले पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी 28 नवंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री का रहना और आवागमन अत्यंत संवेदनशील रहेगा। उन्हें नवनिर्मित स्पीकर हाउस M-1 में ठहराया जाएगा, जिसे हाई-सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया है।
NSA अजीत डोभाल भी रायपुर में
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ( Ajit Doval Visit ) रायपुर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियां लगातार समन्वय की रिपोर्ट उन्हें दे रही हैं, ताकि सम्मेलन में कोई कमी न रहे।
सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे
‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, तथा पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी ( National Security Conference )। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
