सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri Raipur) की कथा जारी है। इस दौरान उन्होंने कई अहम बयान दिए, जिन पर चर्चा तेज हो गई है। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि “हिंदुओं को गुलामी की आदत पड़ चुकी है, उन्हें बार-बार जगाना पड़ता है।”
शास्त्री ने बताया कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और जशपुर में कथा करने की इच्छा भी रखते हैं। साथ ही, 17 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन की यात्रा पर जाने और उसके बाद विदेशों में भी दरबार लगाने की घोषणा की।
विदेश अध्ययन और अलौकिक शक्तियों पर रिसर्च
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मान्यता तब मिलती है जब अध्ययन विदेश में हो। इसी कारण वे जल्द ही कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जाकर अलौकिक शक्तियों (Dhirendra Shastri Raipur) पर रिसर्च करेंगे। इसके बाद, विदेशों में भी दरबार आयोजित करने की उनकी योजना है।
धर्मांतरण पर रुख साफ
धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा— “कोई अपनी इच्छा से करे तो उसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन लालच या दबाव देकर जो धर्म परिवर्तन कराते हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
विवादित नारों पर प्रतिक्रिया
हाल ही में उठे ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर शास्त्री ने कहा कि इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह किस उद्देश्य से किया जा रहा है, इस पर सवाल है। उन्होंने कहा कि “आई लव महादेव से भी किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”
गौ-अभयारण्य की मांग
प्रेसवार्ता में उन्होंने छत्तीसगढ़ में गायों की सुरक्षा के लिए गौ-अभयारण्य स्थापित करने की मांग रखी।
सुरक्षा और इंतज़ाम
धीरेंद्र शास्त्री 8 अक्टूबर तक रायपुर में रहेंगे। गुढ़ियारी स्थित कथा स्थल पर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों (Dhirendra Shastri Raipur) की निगरानी के अलावा, लगभग 5 हजार बाउंसर्स भी लगाए गए हैं ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
सेवा और सुविधाएं
आयोजन समिति के अनुसार, 8 हजार से अधिक लोग सेवा में जुटे हैं। श्रद्धालुओं के लिए साइंस कॉलेज मैदान, कोटा मैदान और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 4 से 8 अक्टूबर तक 200 नि:शुल्क ई-रिक्शा श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचाएंगे। रोजाना सुबह और रात में भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
कौन-कौन होंगे शामिल
इस कथा में प्रदेश के कई दिग्गज नेता और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई मंत्री, विधायक और निगम प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।