सीजी भास्कर, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का शिवरीनारायण पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर ट्राली से रास्ता जाम कर आरोपितों को पकड़ा। आरोपितों के कब्जे से 1280 लीटर डीजल (Diesel Theft Gang Chhattisgarh), एक स्कॉर्पियो वाहन और अन्य सामान जब्त किया गया।
जिला जांजगीर चांपा, सक्ती एवं रायगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों से चोरी का डीजल चुराकर बेचने वाले गिरोह पर शिवरीनारायण पुलिस ने सघन कार्रवाई की। खोरसी, तनौद और कमरीद मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रमुख आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपित विजय कुमार साहू के कब्जे से 630 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया। इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन (CG 04 AW 2247) में चोरी का डीजल भरकर ले जाया जा रहा था। कुल मिलाकर अब तक 1280 लीटर चोरी का डीजल (Diesel Theft Gang Chhattisgarh), एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 18 जरीकेन और चोरी में प्रयुक्त प्लास्टिक पाइप व लोहे की राड जब्त की गई। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹13.32 लाख बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपितों में दिलेश कुमार कुर्रे (25), अन्नू सांड़े (25), और विजय कुमार साहू (35) शामिल हैं। इनके द्वारा पिछले दो वर्षों से जिला जांजगीर चांपा, सक्ती और रायगढ़ के विभिन्न स्थानों पर ट्रेलर टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी (Diesel Theft Gang Chhattisgarh) करने का कार्य किया जा रहा था। ट्रेलर से डीजल चोरी कर इन्हें अर्जुन रात्रे, बिरेंद्र पटेल सहित अन्य साथियों को बेचा गया।
पुलिस ने धारा 112(2) भारतीय दंड संहिता के तहत संगठित अपराध के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में डीजल चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जाएगी और अन्य गिरोहों के लिए चेतावनी संदेश जाएगा।