सीजी भास्कर, 18 जुलाई : राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ सीजन 2025 में किसानों के द्वारा अपने खेतों में लगाए गए फसल और भूमि के सटीक सर्वेक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में राजस्व अधिकारियों क़ो डिजिटल क्रॉप सर्वे ( Digital Crop Survey) का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाभदेऱ में डिजिटल क्रॉप सर्वे का व्यवहारिक प्रशिक्षण जिलेभर के आरआई व पटवारियों क़ो दिया गया। कलेक्टर दीपक सोनी डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रशिक्षण का जायजा लेने परसाभदेर पहुंचे। उन्होंने किसान रामनारायण साहु के खेत में जाकर खसरा नंबर 251 में लगी फसल का मोबाइल एप्प के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वें किया।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण में उपस्थित आरआई और पटवारियों क़ो व्यवहारिक प्रशिक्षण गंभीरतापूर्वक पूरा करने कहा ताकि सर्वे ( Digital Crop Survey) एवं गिरदावारी में कोई त्रुटि न हो। उन्होने कहा कि डिजिटल सर्वे बहुत ही सिस्टमेटिक है। सर्वें क़ा कार्य खसरे पर जाकऱ ही करना है। किसी भी प्रकार क़ी त्रुटि के लिए अनुमोदनकर्ता क़ी जिम्मेदारी होगी। खेत की रैण्डमली जांच करें कि खेत के आसपास शेड, कुआं आदि है या नहीं। धान के अलावा अन्य फसल लगी हो तो उसकी एंट्री करें। उन्होंने हर गांव में सर्वेयर का चयन करने के लिए तहसीदारों क़ो निर्देशित किया।
बताया गया कि डिजिटल क्रॉप सर्वें ( Digital Crop Survey) के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए सभी तहसीलों के आरआई व पटवारियों का 17 टीम बनाया गया था। सर्वे के लिए सभी टीम क़ो जमीन का खसरा नंबर आवंटित किया गया था जिसके अनुसार डिजिटल क्रॉप सर्वे मोबाइल एप्प से किया गया। जिले में फसल गिरदावरी का कार्य 1 अगस्त से शुरु होगा। गौरतलब है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एक ऐसी प्रणाली है जिसमें फसल और भूमि के सटीक सर्वेक्षण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है।इस सर्वे में स्थानीय युवाओं को सर्वेयर के रूप में शामिल किया जाता है, जो फसल की तस्वीरें लेते हैं और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, एसडीएम अमित गुप्ता सहित तहसीलदार, आरआई व पटवारी उपस्थित थे।