सीजी भास्कर 26 अगस्त
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)।
मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में आयोजित फूलडोल मेले का मज़ा अचानक उस समय मातम में बदल गया, जब 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार पड़ गए।
मेले में आए लोगों ने चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी।
अचानक बिगड़ी तबीयत, गांव में मचा हड़कंप
रविवार को आयोजित मेले में शेखपुरा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। हर कोई झूले, खेल-तमाशों और खाने-पीने का लुत्फ उठा रहा था। लेकिन देर शाम अचानक कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
बीमार पड़ने वालों की संख्या बढ़ती गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में भर्ती, एक मरीज की हालत गंभीर
फूड पॉइजनिंग से पीड़ित लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें से कई मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है, जबकि एक मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
फूड सेफ्टी टीम ने लिया सैंपल
गांव में स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी विभाग की टीम कैंप कर रही है। घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, ताकि किसी भी मरीज की हालत बिगड़ने से पहले समय पर इलाज मिल सके।
टीम ने मेले में लगे ठेलों और खाने-पीने के स्टॉल से सैंपल भी लिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
गांव वालों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम देर से पहुंची। उनका कहना है कि अगर टीम समय पर आती तो कई मरीजों की हालत इतनी खराब नहीं होती।
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम बिलारी ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है और मामले की जांच जारी है।