Diwali police security: हर कोने पर पुलिस की नजर, सुरक्षा होगी अभेद्य
सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर | Diwali police security: दुर्ग जिले में इस बार दीपावली (Diwali police security) के दौरान बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़भाड़ और बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिले के सभी प्रमुख बाजारों में हथियारबंद जवानों की तैनाती की जा रही है। इन जवानों का काम रहेगा – संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत कार्रवाई करना।
गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बैन, पैदल गश्त का आदेश
त्योहार के दौरान बाजारों में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने खरीदारों की सुविधा के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग (foot patrolling) करें। किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति को देखते ही तुरंत पूछताछ की जाए।
Diwali police security: प्रमुख बाजारों में बढ़ी चौकसी
सुरक्षा व्यवस्था के तहत दुर्ग, भिलाई, पाटन, धमधा, अहिवारा और पुलगांव जैसे क्षेत्रों के मुख्य बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। इनमें इंदिरा मार्केट, जवाहर मार्केट, सेक्टर-06 मार्केट, आकाशगंगा मार्केट, समृद्धि बाजार और स्टेशन रोड शामिल हैं। हर इलाके में अलग-अलग beat in-charge (बीट प्रभारी) नियुक्त किए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी होगी – क्षेत्र में शांति और अनुशासन बनाए रखना।
अपराधियों पर कड़ी नजर और कैमरों की जांच
त्योहारों के मौसम में चोरी और लूट जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने निगरानीशुदा अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। सभी दुकानों में लगे CCTV cameras (सीसीटीवी कैमरे) की जांच भी की जा रही है ताकि हर गतिविधि रिकॉर्ड हो सके। पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे कैमरों को चालू रखें और किसी भी संदिग्ध हरकत की जानकारी तुरंत साझा करें।
Diwali police security: शांति व्यवस्था के लिए पुख्ता तैयारी
एसएसपी ने कहा है कि दीपावली पर्व के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना और चौकी प्रभारी दिन-रात इलाके में गश्त करते रहेंगे। बीट प्रभारियों और उनके सहयोगियों के नाम और मोबाइल नंबर बाजारों की दीवारों पर लिखवाए जा रहे हैं ताकि नागरिक तुरंत संपर्क कर सकें।