30 मई 2025 :
Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस हाल ही में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. इन सबके बीच रकुल ने हाल ही में पत्नियों की सक्सेस पर पतियों के रिएक्शन को लेकर चौंकाने वाली बात कही है.
पत्नी की सक्सेस से पतियों को होती है प्रॉब्लम?
दरअसल रकुल प्रीत सिंह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या अगर पत्नी ज्यादा सक्सेसफुल हो जाए तो पतियों को इससे प्रॉब्लम होती है. इस पर रकुल ने कहा मुझे नहीं लगता ऐसा है. उन्होंने कहा कि उनके और जैकी के बीच ऐसा नहीं है. अगर कोई जैकी को कहे कि रकुल के हसबैंड तो इस पर जैकी को इस फैक्ट पर प्राउड होगा कि लोग ऐसा बोलते हैं. और अगj कल को कोई मुझे जैकी की वाइफ कहकर बुलाए तो मुझे भी इसमें कोई ऑब्जेक्शन नही हैं. मेरी अपनी इंडीविजुअलिटी है लेकिन मैं इससे ओके हूं. लोग कई बार बोलते हैं आप दोनो के साथ फोटो चाहिए. कई बार वे सिर्फ जैकी के साथ चाहते हैं और कई बार सिर्फ मेरे साथ.
प्रियंका और निक जोनस को लेकर क्या बोलीं रकुल
इसके बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का उदाहरण दिया और कहा कि जब प्रियंका रेड कार्पेट पर होती हैं तो निक उनकी तस्वीरें क्लिक करते हैं. तो मुझे लगता है कि आप रिलेशनशिप को जर्नलाइज नहीं कर सकते हैं. रिलेशनशिप वो होता है जब दो लोग समान रूप से मेंटली मैच्योर हों. दोनों को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों स्पेस में एक दूसरे को फुल सपोर्ट करना चाहिए. जैकी की सक्सेस से मुझसे ज्यादा खुद कोई नहीं होगा और मेरी सक्सेस से जैकी से ज्यादा खुश कोई नहीं होगा. और वो मेरा सबसे बड़ा चियरलीडर है.
रकुल ने आगे कहा ये सब एक्सपेक्टेशन पर डिपेंड करता है जो काफी लोग नहीं सेट करते हैं. अगर चीजें बदलनी हैं तो इसकी शुरुआत आदमी से होनी चाहिए. उन्हें इस बात की सराहना करनी कि अगर औरत या लड़की काम कर रही है तो उनका काम भी उतना ही डिमांडिंग है जितना उनका है. इसलिए रिलेशनशिप को मेंटेन करने में कोलैबोरेटिव एफर्ट होना चाहिए.
रकुल प्रीत सिंह वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह अब अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी. दे दे प्यार दे 2 का निर्देशन अंशुल शर्मा द्वारा किया गया है. ये फिल्म टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है.