सीजी भास्कर, 24 सितंबर। आज सुबह 4-5 युवक सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में घुसे और जमकर उत्पात मचाया है। इन आसामाजिक तत्वों के द्वारा सुबह सुबह लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में तोड़फोड़ की गई और ड्यूटी डॉक्टर और नर्सो के साथ गाली गलौच और बदतमीजी की खबर सामने आई है। घटना के बाद अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और नर्सो में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर डाक्टर, नर्स और हास्पिटल स्टाफ ने सुपेला थाना पहुंच घटना के संबंध में विरोध दर्ज करवाते हुए एफआईआर की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
https://www.facebook.com/share/v/raXmzWk7wC4kjMBv/?mibextid=oFDknk
आपको बता दें कि यह पूरी घटना सुबह लगभग 5-6 बजे के बीच की है, जब 4 से 5 युवक शराब के नशे में धुत सुपेला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में वार्ड बॉय के साथ नर्सिंग स्टाफ से भी गाली गलौज और बदतमीजी करने लगे। अस्पताल में तोड़ फोड़ की गई, इस दौरान अस्पताल की नर्सो ने घटना वीडियो बना लिया है। मामले की जानकारी नर्सिंग स्टाफ द्वारा सुपेला थाने को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरे और नर्सों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
https://www.facebook.com/share/v/XtD5YAcnXUE9PC9A/?mibextid=oFDknk
इंचार्ज सिविल अस्पताल सुपेला डॉक्टर पीएम सिंह ने बताया कि आज सुबह सुबह की घटना है। चार पाँच लोग गमछा बांधकर अस्पताल में घुसते हैं, नशे की हालत में घुसते ही जो स्टाफ तैनात था उसे चमकाने धमकाने लगे। तैनात पुलिस को धक्का-मुक्की और अस्पताल में तोड़़ फोड़ करते रहे। इस प्रकार आसामाजिक तत्व अगर अस्पताल में आएंगे तो हम भयभीत हैं, डरे हुए हैं। हमारे पूरे स्टाफ डरे हुए हैं, हम कार्रवाई की मांग के लिए थाना सुपेला पहुंचे हैं, एफआईआर करा रहे हैं। हम चाहते हैं कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो। सुरक्षा की दृष्टि से राउंड ओ क्लाक दो-दो कांस्टेबल वहां पर तैनात रहें और यूनिफार्म में रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
https://www.facebook.com/share/v/XtD5YAcnXUE9PC9A/?mibextid=oFDknk
सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दुर्ग जिले के सुपेला थाना अंतर्गत स्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में आज सुबह भिलाई-3 के रहने वाले सागर पटेल और उसके साथ जो चार लोग उसके इलाज की आए हुए थे। इनके शराब पीने के दौरान आपस में ही उसके हाथ में कुछ चोटें आई थी, उसके इलाज के दौरान इनके द्वारा शराब के नशे में हॉस्पिटल के स्टाफ, वहां पर उपस्थित अन्य कर्मचारी, वॉर्ड बॉय और डॉक्टर के साथ अभद्रता की गई। उनके साथ धक्का मुक्की मारपीट की गई और शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया गया। वहां पर कुछ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। उक्त प्रकरण में डॉक्टर की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना दर्ज कर ली गई है और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड में तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है। यह जो तीन आरोपी हैं उनका नाम सागर पटेल, गौतम सिंह राजपूत और अभय चौबे है। इन तीनों का मुलाहिजा और उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई थाने में चल रही है। प्रकरण में दो जो फरार आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पार्टी रवाना कर दी गई है, जल्द ही गिरफ्तार हो जाएंगे। सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ हॉस्पिटल से थाने आया है, इनको हमने आश्वस्त किया है कि पहले वहां तो पुलिस सहायता केंद्र में स्टाफ रहता है हम अतिरिक्त बल यथासंभव त्वरित रूप से तैनात करेंगे। इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने, मारपीट करने, लोकसेवक और लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के संदर्भ में कार्रवाई की गई है।