“Don’t want to face the burden of expectations” 🔵 Yashasvi replied on comparison with Virat and Rohit Read what Shubman believes
सीजी भास्कर, 14 जुलाई। शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने इसमें काफी अच्छा काम किया है। आपको बता दें कि चौथे T20 मैच में शुभमन और यशस्वी के बीच काफी अच्छी साझेदारी देखने को मिली थी जिसके बाद दोनों की तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा जोड़ी से होने लगी थी। खबर यह है कि यशस्वी जायसवाल नहीं चाहते कि उन्हें या उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को अपने करियर की शुरुआत में ही उम्मीदों के बोझ का सामना करना पड़े। गिल से जब पूछा गया कि क्या टेस्ट क्रिकेट खेलने से उन्हें फायदा हुआ है तो उन्होंने कहा कि इससे भावनाओं को नियंत्रित करने और खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है क्योंकि मैदान पर अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं और जब भी आप रोहित भाई या विराट भैया से बात करते हैं तो मुझे बहुत अनुभव मिलता है, उनसे बात करने और उनसे सीखने का आनंद मिलता है। जबकि यशस्वी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने (रोहित और विराट) भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अविश्वसनीय है और उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना एक आशीर्वाद है। हम (यशस्वी और गिल) इस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे मैच-दर-मैच और एक समय पर एक मैच के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20 विश्व कप जीतने के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद अब उनकी जगह लेने की दावेदारी शुरु हो गई है। यशस्वी और शुभमन को उन दोनों की जगह लेने के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है क्योंकि शुभमन और यशस्वी लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं इसलिए उनकी जोड़ी को भविष्य के लिए विराट और रोहित की जोड़ी लोग मानने लगे हैं नतीजतन इस सोच को लेकर किए गए सवाल पर यशस्वी और शुभमन के ये जवाब आए हैं।