उत्तर प्रदेश के आगरा से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दो दोस्तों की धारदार हथियार से हत्या कर शवों को खेत में फेंक दिया. हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. यह सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
आगरा जिले के किरावली थाना क्षेत्र के अरदाया गांव में दो दोस्तों के शव सोमवार सुबह खेत में पड़े हुए मिले. दोनों रविवार रात से ही गायब थे. मृतकों की पहचान कृष्णपाल और नेत्रपाल के तौर पर हुई है. सुबह सबसे पहले नेत्रपाल का शव खेत में पड़ा हुआ मिला. वहीं, इसके बाद बराबर के ही दूसरे खेत में कूड़े के ढेर के पास कृष्णपाल का शव मिला. शवों के खेत में देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
रविवार से थे गायब
मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही FSL टीम के साथ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. दोहरे हत्याकांड से गुस्साए गांव वालों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर उनकी बाइक भी बरामद की गई. परिजन ने बताया कि दोनों दोस्त रविवार शाम घर से निकले थे, जिसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी अतुल शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने बेटों के हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद इलाके के लोगों में भी भारी आक्रोश है.