सीजी भास्कर, 25 अगस्त : आनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने अब निवेश के कारोबार में उतरने का फैसला किया है।
इसके लिए कंपनी ड्रीम मनी (Dream11 Investment App) नाम से एक नए एप का परीक्षण कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक ड्रीम स्पोर्ट्स भारत में एक प्रमुख रियल-मनी गेमिंग कंपनी रही है, लेकिन सरकार की तरफ से सभी प्रकार के रियल मनी आनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद कंपनी को अपना ये कारोबार बंद करना पड़ा है। हालांकि, कंपनी के अन्य प्लेटफार्म, ड्रीम सेट गो और फैनकोड सक्रिय हैं।
सूत्रों के मुताबिक ड्रीम मनी एप के जरिये निवेशकों को फिक्स डिपाजिट, एसआइपी और दैनिक आधार पर सोने की खरीद सेवा मिलेगी। निवेशक न्यूनतम 10 रुपये से खरीद शुरू कर सकेंगे।
इसे दैनिक या महीने के आधार पर एसआइपी कर सकते हैं। वहीं 1000 रुपये से ऊपर की फिक्स डिपाजिट कर सकेंगे। सूत्र के मुताबिक नए प्लेटफार्म का आधिकारिक नाम ड्रीम सूट प्लेटफार्म प्राइवेट लिमिटेड है।
ई-स्पोर्ट्स से बढ़ेंगी नौकरियां
सरकारी अनुमानों के अनुसार लगभग 45 करोड़ भारतीय हर साल रियल-मनी आनलाइन गेमिंग में करीब 20,000 करोड़ रुपये गंवा रहे थे। आनलाइन गेमिंग (Online Gaming Ban) बिल, 2025 के कानून बनने के बाद ऐसे खेलों पर रोक लग गई है।
हालांकि, ई-स्पोर्ट्स और शैक्षिक गेमिंग प्लेटफार्मों को बढ़ावा मिलेगा। ई-स्पोर्ट्स उद्योग पहले से ही 1.5 लाख प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन कर चुका है, जो 2030 तक दोगुना होने की उम्मीद है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि लगभग 40 प्रतिशत गेमर्स टियर-2 और टियर-3 शहरों से आते हैं।