सीजी भास्कर, 18 अगस्त |
बीजापुर (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की हिंसक वारदात एक बार फिर सामने आई है। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सोमवार सुबह माओवादियों ने आईईडी विस्फोट (IED Blast) को अंजाम दिया। इस हमले में डीआरजी (District Reserve Guard) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हमला
जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार, डीआरजी की टीम रविवार रात से ही नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सोमवार सुबह टीम जैसे ही नेशनल पार्क क्षेत्र में पहुँची, माओवादियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट इतना तेज था कि मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई।
घायल जवानों का चल रहा इलाज
हमले में घायल हुए तीनों जवानों को तत्काल भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद जवानों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
बीजापुर जिला पुलिस प्रशासन ने कहा कि पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही ऑपरेशन पूरा होगा, विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।