सीजी भास्कर, 14 जनवरी। सस्पेंस और थ्रिलर सिनेमा की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ एक बार फिर दर्शकों के सामने (Drishyam 3 Release Date) आने को तैयार है। मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी वर्जन से पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मोहनलाल स्टारर ‘दृश्यम 3’ 2 अप्रैल को रिलीज होगी, जबकि अजय देवगन की हिंदी रीमेक इसी साल 2 अक्टूबर को पर्दे पर आएगी।
इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मोहनलाल ने फिल्म से जुड़ी एक झलक साझा करते हुए लिखा— “साल बदला है, लेकिन अतीत नहीं।” इस एक पंक्ति ने ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है और जॉर्जकुट्टी की कहानी को लेकर कई कयास शुरू हो गए हैं।
जीतू जोसेफ की वापसी, कहानी फिर उन्हीं के हाथ में
‘दृश्यम 3’ की सबसे बड़ी मजबूती एक बार फिर इसका निर्देशन और लेखन है। पहले दो भागों की तरह इस बार भी कमान जीतू जोसेफ (Drishyam 3 Release Date) ने संभाली है। वही सादगी, वही गहराई और वही चौंकाने वाला सस्पेंस—दर्शकों को तीसरे भाग से भी यही उम्मीद है। 2013 में शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी ने 2021 में दूसरे भाग के साथ यह साबित कर दिया था कि कहानी में अभी भी दम बाकी है।
जॉर्जकुट्टी की कहानी में क्या होगा नया मोड़?
पहले दो हिस्सों में एक आम परिवार, एक रहस्य और कानून से बच निकलने की चतुर चाल ने दर्शकों को बांधे रखा। तीसरे भाग को लेकर अब सवाल यही है कि क्या अतीत सच में पीछा छोड़ देगा या फिर जॉर्जकुट्टी को किसी नए इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा। मोहनलाल का संकेत यही बताता है कि कहानी एक बार फिर पुराने राज़ों को कुरेदेगी।
हिंदी दर्शकों को करना होगा इंतजार
मोहनलाल की ‘दृश्यम’ ने ही हिंदी संस्करण की नींव रखी थी। अजय देवगन ने 2015 में इसका हिंदी रीमेक पेश किया, जिसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया (Drishyam 3 Release Date) मिली। 2022 में दूसरा भाग भी सफल रहा और अब अक्टूबर में हिंदी ‘दृश्यम 3’ रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि इस बार सस्पेंस की पहली परत मलयालम दर्शकों के सामने अप्रैल में ही खुल जाएगी।
‘दृश्यम 3’ एक नजर में
रिलीज डेट (मलयालम): 2 अप्रैल
निर्देशक और लेखक: जीतू जोसेफ
मुख्य किरदार: मोहनलाल (जॉर्जकुट्टी)
जॉनर: क्राइम, थ्रिलर
अभिनेता: अजय देवगन
रिलीज डेट: 2 अक्टूबर
पिछली दोनों फिल्मों को मिली थी बड़ी सफलता
मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ की पहले रिलीज से साफ है कि सस्पेंस की यह जंग इस बार भी दिलचस्प (Drishyam 3 Release Date) रहने वाली है। अब देखना यह होगा कि अप्रैल में सामने आने वाला मलयालम संस्करण दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।


