Drug Bust Durg: ऑपरेशन विश्वास में मोहन नगर थाना की बड़ी कार्रवाई
Drug Bust Durg : दुर्ग जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के खिलाफ चल रही मुहिम ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। मोहन नगर पुलिस ने हाई-अलर्ट चेकिंग के दौरान जिस तरह प्रतिबंधित (Illegal Tablets) टेबलेट्स की अवैध खेप पकड़ी, उसने पूरे नेटवर्क की परतें खोल दीं। पुलिस ने पाँच आरोपियों को जाल में फंसाकर नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
मुख्य आरोपी के वाहन से बरामद हुई बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित टेबलेट्स
शाम करीब 6:30 बजे, धमधा नाका मोर्चा प्वाइंट पर नियमित चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक एक्टिवा को आते देख पुलिस ने उसे रोकना चाहा, लेकिन संदिग्ध युवक भागने लगे। एक्टिवा को जब रोका गया, तो चालक ने अपना नाम रवि मटियारा बताया।
डिक्की खुलवाने पर अंदर सफेद पॉलीथिन बैग में अल्फाजोलम और डायक्लोफिन जैसी प्रतिबंधित (Illegal Tablets) दवाइयाँ रखी मिलीं।
Drug Bust Durg: पूछताछ में खुला रैकेट, चार और आरोपी गिरफ्तार
थाने में पूछताछ के दौरान रवि ने स्वीकार किया कि वह नशे की ये दवाइयाँ बेचने के लिए ले जा रहा था। उसके बयान पर पुलिस ने चार और व्यक्तियों—अनिल यादव, मानव सेन, उजाला कुमार और अमित विश्वकर्मा—को दबिश देकर गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ Narcotics Raid के तहत NDPS एक्ट की धारा 8, 22, 27(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने किया बड़ा जप्त: नशे की टेबलेट्स, एक्टिवा और मोबाइल
कार्रवाई में जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई गई है। बरामद सामान में—
- 465 नग प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट (क़ीमत 6000 रुपये)
- 232 नग प्रतिबंधित डायक्लोफिन टेबलेट (क़ीमत 6000 रुपये)
- एक्टिवा वाहन CG 07 AT 5162 (क़ीमत 30,000 रुपये)
- ओपो कंपनी का मोबाइल (क़ीमत 8000 रुपये)
इन्हें Durg Police Action के तहत सबूत के तौर पर सील कर दिया गया है।
प्रमुख आरोपी और उनका बैकग्राउंड: पाँचों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपियों की सूची—
- रवि मटियारा, उम्र 34 वर्ष, सिकोला बस्ती
- अनिल यादव, उम्र 37 वर्ष, पचरी पारा
- मानव सेन, उम्र 25 वर्ष, पचरी पारा
- उजाला कुमार प्रजापति, उम्र 20 वर्ष, ब्रम्हपुरी
- अमित विश्वकर्मा, उम्र 19 वर्ष, नेवई भाठा
पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और नशे की दवाइयाँ इलाके में युवाओं तक पहुँचाई जा रही थीं।
Drug Bust Durg: ऑपरेशन विश्वास ने फिर साबित की अपनी प्रभावशीलता
मोहन नगर थाना लगातार नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें।
