सीजी भास्कर, 4 अगस्त |
रायपुर |
रायपुर शहर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया पर एक युवती का ड्रग्स सेवन करते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दिल्ली-पंजाब से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया। टिकरापारा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने छापेमारी कर तीन मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
पुलिस ने जिन तीन तस्करों को पकड़ा है, उनके नाम हैं:
- लवजीत सिंह उर्फ बंटी
- सुवित श्रीवास्तव
- अश्वनी चंद्रवंशी
इनके कब्जे से बरामद हुआ:
- 412 ग्राम 87 मिलीग्राम चिट्टा (हेरोइन)
- एक क्रेटा कार
- तीन मोबाइल फोन
जब्त की गई नशे की खेप और सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹56.75 लाख आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
ड्रग्स का पूरा नेटवर्क तैयार कर रहे थे
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पिछले 8 महीनों से रायपुर में ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। वे दिल्ली और पंजाब से चिट्टा कम दाम में मंगाते थे और यहां के युवाओं, खासकर रईसजादों को दोगुनी कीमत पर बेचते थे। रायपुर के कमल विहार और महावीर नगर जैसे इलाकों को इन्होंने हब बना लिया था।
IG करेंगे पूरे मामले का खुलासा
फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनके जरिए दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों से जुड़े कई बड़े ड्रग्स सप्लायर्स के नाम सामने आए हैं। जल्द ही रायपुर आईजी इस पूरे ऑपरेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नेटवर्क की बाकी परतें भी उजागर होंगी।
ऑपरेशन की खास बातें:
₹42 लाख की हेरोइन और कुल ₹56.75 लाख की सामग्री जब्त
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई की
नशे की खेप के साथ पूरे सिंडिकेट के कनेक्शन उजागर
दिल्ली-पंजाब से रायपुर तक फैला ड्रग्स रैकेट