सीजी भास्कर, 22 अगस्त। दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग के तितुरडीह स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज करंट फैलने की घटना सामने आई और फिर हड़कंप मच गया। घटना के समय स्कूल में प्राइमरी के 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। करंट फैलने पर शिक्षकों ने सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से स्कूल ग्राउंड में बाहर निकाला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि हर दिन की तरह आज भी क्लास लगी. मॉर्निंग स्कूल में 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। तभी स्कूल में अचानक करंट फैलने की शिकायत मिली। शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चों को स्कूल ग्राउंड में बाहर निकाला, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
परिजनों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा तो शिक्षकों ने कहा कि मेन स्विच ऑफ कर दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं। करंट फैलने के कारणों की जांच की जा रही है