सीजी भास्कर, 1 सितंबर। इन दिनों दुर्ग जिले के एक प्रभावशाली बड़े राजनीतिक घराने से जुड़ा एक बेहद हाई प्रोफाइल मामला पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रदेश के कद्दावर नेता से मामला सीधे जुड़ा होने से आमजन दबी जुबान से भी बात करने से भयभीत हैं। पूरा मामला अत्यंत सनसनीखेज है। प्रेम प्रसंग से जुड़े इस मामले में सुपारी किलिंग का भी प्रकरण सामने आया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला भिलाई तीन स्थित स्वर्गीय खूबचंद बघेल शासकीय कॉलेज में पदस्थ विनोद शर्मा नामक एक प्रोफेसर पर केंद्रित है। 21 जुलाई को उन पर प्राण घातक हमला हुआ था। विनोद शर्मा पर कुछ युवकों ने राड और लाठी डंडे से प्राणघातक हमला किया। हमलावर प्रोफेसर विनोद शर्मा को मरा हुआ समझकर घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए थे। प्रोफेसर के कार चालक और आसपास के लोगों ने प्रोफेसर को तत्काल एक अस्पताल पहुंचाया। पता चला कि अस्पताल के आईसीयू में भर्ती प्रोफेसर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा उनका मृत्यु पूर्व बयान भी दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के प्रभावशाली राजनीतिक घराने की बेटी एवं प्रोफेसर के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसका चैट सामने आने के बाद कद्दावर नेता के परिवार ने प्रोफेसर को रास्ते से हटाने का फैसला लेकर मध्य प्रदेश के रींवा निवासी शुभम मिश्रा नामक अपराधी से प्रोफेसर की हत्या करने सुपारी दी थी। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी शुभम मिश्रा को एडवांस के रूप में 5 लाख रुपए भी दिया गया है। यह रूपया एक बड़े नेता के बेटे ने प्रवीण नमक अपने विश्वस्त दोस्त के माध्यम से दिया था। यह भी पता चला है कि उक्त राजनीतिक हस्ती एवं उसके बेटे के बीच आपसी बातचीत के बाद ही कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का निर्णय हुआ था। इस मामले में एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी सामने आई है कि संबंधित राजनीतिक हस्ती ने अपनी बेटी के नाम पर भिलाई के एक बहुतचर्चित एवं ख्याति प्राप्त एजुकेशन ग्रुप में लगभग 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट भी किया है। बेटी को हाल ही में उक्त एजुकेशन ग्रुप में डायरेक्टर नियुक्त करने की भी बात सामने आई है। यह भी चर्चा है कि बिटिया के नाम पर 100 करोड़ की ब्लैकमनी इन्वेस्टमेंट को लेकर प्रोफेसर विनोद शर्मा ने भारी विरोध जताया था, जिसके चलते उक्त नेता तथा उसका बेटा प्रोफेसर से चिढ़ा हुआ था फिलहाल दुर्ग पुलिस ने इस मामले में रींवा से तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी शिवम मिश्रा , प्रवीण एवं धीरज नामक आरोपी फरार बताए जाते हैं जिसकी तलाश छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही है।