सीजी भास्कर, 26 जुलाई। दुर्ग संभाग के बालोद जिला अंतर्गत दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुई है।
आपको बता दें कि आज अलसुबह दल्ली राजहरा से अंतागढ़ के लिए निकली ट्रेन ट्रैक पर भानुप्रतापपुर से पहले मुल्ले कैंप के पास विशालकाय बरगद पेड़ गिर जाने से पैसेंजर के पहिए डिरेल हुए। इस हादसे में इंजन के सामने का हिस्सा और ट्रैक पर दौड़ती इलेक्ट्रिक तार क्षतिग्रस्त होने के बाद इंजन का दोनों पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया है और पायलट को भी चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा से अलसुबह 3:25 को अंतागढ़ यात्री लाने जाने के दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें आरपीएफ के जवान तैनात थे। घटना के बाद से लगातार पेड़ को काटकर ट्रैक से हटाने की कार्रवाई की जा रही। इस हादसे की वजह से ट्रेन सुबह के 8 बजे तक ट्रेन वहीं फंसी रही।