Durg drug arrest : दुर्ग जिले की मोहन नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर बेचते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 50 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिनका कुल वजन 24 ग्राम है। ये आरोपी गंज सब्जी मंडी क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
शनिवार रात दुर्ग पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि दो युवक अवैध नशे की बिक्री के इरादे से मंडी क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सादी वर्दी में टीम भेजकर सब्जी मंडी क्षेत्र में निगरानी शुरू की। संदिग्धों की पहचान होते ही पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। बरामद पदार्थ का वजन 24 ग्राम निकला। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम देवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ मोंटू (उम्र 31 वर्ष) और करन रंगारी (उम्र 23 वर्ष) बताए। दोनों दुर्ग के ही रहने वाले हैं। (Durg drug arrest)
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
मोहन नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। अन्य संभावित आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। (Durg drug arrest)
नशा विरोधी अभियान जारी
दुर्ग पुलिस लगातार जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें युवाओं को नशे के दलदल में फंसाया जा रहा था। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। (Durg drug arrest)