सीजी भास्कर, 25 जनवरी। दुर्ग जिले में जुआ और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता (Durg Gambling Action) मिली है। 24 जनवरी को थाना नंदिनी नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रवेलीडीह में पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारते हुए 21 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के मकान में कुछ लोग रुपये-पैसे का दांव लगाकर “काट पत्ती” नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एसीसीयू टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दबिश दी।
छापेमारी के दौरान मौके से 52 पत्ती ताश के साथ जुआ खेलते हुए 21 आरोपी पकड़े (Durg Gambling Action) गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹1 लाख 91 हजार नगद, एक आल्टो कार, सात मोटरसाइकिल और 25 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब ₹9 लाख 66 हजार आंकी गई है।
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना नंदिनी नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई (Durg Gambling Action) की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


