सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की खून से लथपथ लाश (Durg Murder Case) बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या की गई है। युवक के पास से न तो मोबाइल मिला और न ही कोई पहचान पत्र, जिसके कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर (Durg Murder Case) ने बताया कि सुबह रेलवे स्टेशन के पहले गेट परिसर के अंदर लोगों ने एक युवक को खून से सना हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत मोहन नगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और आसपास के इलाकों में मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के स्वजनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। आसपास के इलाके में युवक की तस्वीरें दिखाकर पहचान की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
शाम 4:30 बजे तक शव की पहचान नहीं हो सकी, जिसके चलते पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया (Durg Murder Case) भी स्थगित रखी गई। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह और आरोपी की पहचान में जुटी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि इस हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाई जा सके।