सीजी भास्कर, 10 नवंबर। रविवार रात दुर्ग के मोहन नगर थाना ( Durg Murder Case) क्षेत्र के शंकर नगर गली नंबर-3 में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान योगेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात आपसी रंजिश और पैसों के लेन-देन (motive) से जुड़ी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच तीन युवक (attackers) योगेश के घर पहुंचे और उसे बाहर बुलाकर पेट व छाती पर चाकू से कई वार किए। गंभीर हालत में परिजन और पड़ोसी उसे तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया।
Durg Murder Case दरवाजे पर पत्थर फेंकें
मृतक की पत्नी पार्वती सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसके पति घर के बाहर निकले ही थे कि किसी ने दरवाजे पर जोर से पत्थर फेंका। जब वे बाहर निकले तो तीन युवक खड़े थे — जिनकी पहचान तुषार नेताम, तिलक और चंदन के रूप में हुई। तीनों ने गाली-गलौज करते हुए योगेश से कहा, “अब तुझे जान से मारेंगे।” इसके बाद तीनों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही डीएसपी भारती मरकाम और टीआई केशव कोसले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी तुषार नेताम, तिलक और चंदन के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। ( Durg Police Investigation ) प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आपसी रंजिश और पैसों के लेन-देन को हत्या की वजह बताया है। तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
