Durg Police Action : भिलाई-दुर्ग के मैदान में शराब पार्टी कर रहे थे युवक, पुलिस ने दबिश देकर किया आबकारी एक्ट में केस दर्ज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से रविवार को एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां Durg Police Action के तहत पुलिस ने उन युवकों पर कार्यवाही की जो खुले मैदान में शराब का अड्डा जमा कर जाम छलका रहे थे। पुलिस की दबिश पड़ते ही वहां भगदड़ मच गई। कई भाग निकले, लेकिन सात युवक मौके पर ही रंगे हाथों पकड़े गए।
मैदान में बैठकर बना रखा था “चिलिंग जोन”
जानकारी के अनुसार, भिलाई और दुर्ग के बीच स्थित मैदान में कुछ युवक लंबे समय से शराब पार्टी करते देखे जा रहे थे। रविवार को पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तत्काल Durg Police Action के तहत दबिश दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक खुलेआम बोतलें खोलकर नशे का आनंद ले रहे थे। सिर पर हवा, हाथ में जाम, और जमीन पर म्यूजिक—मगर कुछ ही देर में सबकी मस्ती फुर्र हो गई।
तीन थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने Nagmura, Bhilai Nagar और Jamul क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर रेड की। इसमें नगपुरा से 2, भिलाई नगर से 3 और जामुल से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ Excise Act के तहत केस दर्ज किया गया है।
लगातार चल रहा है अभियान
दुर्ग पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई एक बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य Public Drinking Control और मादक पदार्थों पर अंकुश लगाना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन या नशे की गतिविधि करते पाए जाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिम्मेदार चेतावनी, और जनता से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि शहर का माहौल स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे। अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान अब नियमित तौर पर हर सप्ताह चलाया जाएगा ताकि समाज में अनुशासन बना रहे।
