सीजी भास्कर, 26 अगस्त। दुर्ग पुलिस ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक कर जन चौपाल लगा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल कर रही है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर शहर के साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्र तथा चौकियों के समीपस्थ क्षेत्र में जन चौपाल लगा लोगों को नये कानून की जानकारी देते हुए अपराध और अपराधियों से सजग रहने के टिप्स दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज थाना धमधा पुलिस द्वारा पहुंच विहीन ग्राम मुड़पार जा कर अपराध विवेचना के दौरान ग्राम में चलित थाना जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना गया और त्वरित निराकरण भी किया गया है।
एएसपी राठौर ने बताया कि चौपाल में किसानों को अपने मवेशी घर पर बांध कर रखने सहित अपने फसल की सुरक्षा स्वत: करने की जानकारी और हिदायत दी गई है ताकि उनके मवेशी सड़क पर आ कर अनावश्यक दुर्घटना का कारण न बनें साथ ही खेतों में मवेशियों की आमद से होने वाले विवाद पर भी विराम लग सके। चौपाल में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को उन्हें स्कूल अनिवार्य रूप से भेजने समझाइश दी गई। विभिन्न प्रकार से होने वाले ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में भी उन्हें जागरूक किया गया।