सीजी भास्कर, 4 जनवरी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा (Durg Railway Station Accident) सामने आया, जिसमें रेलवे में पदस्थ टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से रेलवे कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई, वहीं स्टेशन परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9:00 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 के पास यह दुर्घटना हुई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो रेलवे में ग्रेड-1 टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। अजय कुमार सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक की पाली में ड्यूटी पर उपस्थित थे। ड्यूटी के दौरान रेल पोल क्रमांक 865/27 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से यह हादसा घटित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजय कुमार अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, अन्य रेलवे स्टाफ और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई। इस (Durg Railway Station Accident) के बाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। रेलवे प्रशासन और जीआरपी द्वारा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुआ यह रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।


