सीजी भास्कर, 16 जनवरी। परिवहन आयुक्त कार्यालय नवा रायपुर एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी (Durg Traffic Awareness) दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 01 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसके तहत दुर्ग जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आरटीओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिले के विभिन्न कॉलेजों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन और जिम्मेदार नागरिक बनने के प्रति जागरूक किया, साथ ही बड़ी संख्या में आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस भी बनाए (Durg Traffic Awareness) गए। अब तक शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी, नवीन कॉलेज खुर्सीपार, शासकीय आईटीआई पुलगांव तथा शासकीय महाविद्यालय पाटन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
इसके अलावा दुर्ग बस स्टैंड में जिले के ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, जहां उन्हें हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, आपातकालीन सेवा वाहनों को रास्ता देने, वैध ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे रखने की अपील की गई।
अधिकारियों ने आम नागरिकों और छात्रों से जिम्मेदार और सजग नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया और उम्मीद जताई कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी (Durg Traffic Awareness) आएगी। यह संपूर्ण कार्यक्रम क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस. एल. लकड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है, जिसमें परिवहन निरीक्षक सनत कुमार जांगड़े, श्रीमती अरूणा साहू, सुभाष बंजारे (सांख्यिकी अधिकारी), सनत बंजारे (लेखा अधिकारी), लोकेश पाटिल, हितेश राव, सत्येन्द्र सोनी और कमलेश चंदेल की सक्रिय सहभागिता रही।


