सीजी भास्कर, 27 सितंबर। दुर्ग जनपद में जनपद CEO रूपेश पांडे एक बार फिर विवादों में फंसे हैं। आरोप है कि उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को अपमानित करने वाली टिप्पणी की और इसे वॉट्सऐप ग्रुप पर साझा किया। कांग्रेस ने इस कदम को “गोडसे जैसी विचारधारा” का प्रतीक बताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। (Durg CEO Controversy)
कांग्रेस ने SP को सौंपा ज्ञापन Durg CEO Controversy
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर (Rakesh Thakur) ने बताया कि 24 सितंबर की शाम CEO रूपेश पांडे ने अपने मोबाइल नंबर से ‘मोहनदास करमचंद गांधी का दोगलापन’ नामक पोस्ट साझा किया। पोस्ट में गांधी जी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों और वीडियो का इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर FIR दर्ज करने की मांग की। (Durg CEO Controversy)
Durga CEO Controversy: कांग्रेस का आरोप– देश की धरोहर का अपमान
ठाकुर ने कहा, “इतने बड़े पद पर रहने वाले अधिकारी का ऐसा व्यवहार न केवल पद की मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि देश की धरोहर और गांधी जी के योगदान का अपमान भी है। अगर सात दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।”
पुलिस ने कहा– जांच के बाद होगी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा (ASP Abhishek Jha) ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। ज्ञापन को सिटी कोतवाली भेजा गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Durga CEO Controversy: पहले भी रह चुके विवादों में
सीईओ रूपेश पांडे का नाम इससे पहले भी विवादों में आ चुका है। उनके कार्यकाल के दौरान जनपद उपाध्यक्षों और कर्मचारियों के साथ कई बार टकराव के मामले सामने आए हैं।
दुर्ग के पूर्व CEO के कार्यकाल में भी पंचायत स्तर की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विवाद हुए थे। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए फोन किया गया तो पांडे ने कॉल रिसीव नहीं की।