सीजी भास्कर, 23 अगस्त : रेलवे प्रशासन द्वारा अगले माह दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन पांच फेरों के लिए किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितम्बर से एक अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से दिनांक 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगी ,जो कि सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर भाटापारा आएगी। आगामी माह नव रात्रि पर्व को देखते हुए 5 दिनों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 08865 इतवारी से शाम 5 बजकर 10 मिनट को रवाना होगी तथा गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर रुकते हुए रात्रि 11 बजकर 20 मिनट को भाटापारा पहुंचेगी एवं बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुर, संतरकांची होते हुए दोपहर दो बजे शालीमार पहुंचेगी।
वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन 08866 शालीमार से शाम छह बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह आठ बजकर 14 मिनट को भाटापारा पहुंचेगी और दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर नेताजी सुभाष चंद बोस इतवारी स्टेशन पहुंचेगी। 27 सितम्बर से पांच दिनों के लिए चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ यात्रियों से उठाने की अपील डीआरयू सीसी सदस्य राजेश शर्मा ने की है। 18 कोच वाली इस पूजा स्पेशल गाड़ी में दो एसएलआरडी, पांच सामान्य, आठ स्लीपर, दो एसी-3, एक एसी-2 कोच की सुविधा रहेगी।